बचेगी नहीं ये जिंदगी
पूछते हो क्यों
क्योंकि पेड़ है जीवन डोर
पद कट जाने के बाद
हो जाएंगे हम बर्बाद
पूछते हो क्यों
क्योंकि बचेगा ना कोई आहार
पेड़ कट जाने के बाद
जल जाएगी ये जमीन
पूछते हो क्यों
क्योंकि छाया न होगी फिर कभी
पेड़ कट जाने के बाद
सूखा पड़ जाएगा हर कहीं
पूछते हो क्यों
क्योंकि बारीश को
बुलाने वाला न होगा
1 comment:
आप सब जल परियों १ २ ३ को विशाल वट वृक्षों की शीतल छाया मिलती रहे .आप प्रयास जारी रखें . पेड़ को आपने पर्यावरण से जोडा है कभी अपने बड़े बुजुर्ग को पेड़ मान कविता बनायेंगे तो और अच्छी बनेगी . वैसे
कविता, कहानी समीक्षा मुझे आती नही, पर बेटियों का उत्साहवर्धन का पक्षधर होने के नाते कुछ कहने का मन बन गया .बड़े ,पेड़ हैं,पर्यावरण है इन्हें न कटने दे , न टूटने दे !
बहुत सारी शुभकामनाये !
Post a Comment